समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने अलग – अलग स्थानों से दो युवकों को अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से देसी शराब के कई पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चौपला चौराहे के पास एक व्यक्ति देसी शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लालकुंआ शास्त्रीनगर बिन्दुखत्ता निवासी सुन्दर सिंह पुत्र शेर सिंह बिष्ट को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया पुलिस ने उसके पास देसी शराब के 52 पव्वे बरामद किए।
वहीं दूसरी और कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान तीनपानी के निकट एक व्यक्ति को 50 पव्वा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसना अपना नाम रतनपाल पुत्र रामविलास निवासी रूदेली भूडेली दातागंज बदायूं, हाल निवासी तीन मंदिर हाथीखाल बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के सम्मुख पेश किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440