Police arrested with drug injections, also seized motorcycle
समाचार सच, हल्द्वानी/पीरूमदारा। पीरूमदारा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया साथ ही उसकी मोटर साइकिल को भी सीज कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।
एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत बीते रात्रि में चौकी प्रभारी राजेश जोशी, हे0का0 राजेश कुमार, बलवीर सिंह, कानि0 कविन्द्र सिंह के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान रामनगर काशीपुर मार्ग पर स्थित ललित पुर को जाने वाले रास्ते के पास एक मोटर साइकिल आती नजर आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। शक होने पर पुलिस ने उसकी बिना नं0 प्लेट की मोटरसाइकिल की चेकिंग की तो उसमें से पुलिस ने 39 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किये। पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम लखविंदर सिंह शेरगिल पुत्र अक्षर सिंह निवासी लखनपुर चुंगी थाना रामनगर बताया।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440