पुलिस ने पकड़ी 121 पाउच कच्ची शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के दौरान कच्ची शराब की बिक्री कम होने का नाम नहीं ले रही है। काठगोदाम पुलिस ने स्कूटी सवार एक शराब तस्कर को कालिका मंदिर पुलिया के पास कच्ची शराब समेत धर दबोचा। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है।
काठगोदाम पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब पुलिस कर्मचारी पनचक्की चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लीसा टिन फैक्ट्री की ओर से एक युवक स्कूटी संख्या यूके04आर-4374 से कच्ची शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। स्कूटी सवार युवक ने जब पुलिस कर्मियों को देखा तो उसने स्कूटी घुमाकर भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 25 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मानस बिष्ट पुत्र देवेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी बिठौरिया नं.1 ईश्वर बिहार मुखानी बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कूटी को सीज कर दिया है। वहीं वनभूलपुरा पुलिस क्षेत्र में चौकिंग पर थी। एसअसई दिवान सिंह बिष्ट को सूचना मिली कि एक युवक शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस टीम सूचना मिलते ही राजपुरा जवाहर नगर के रेलवे फाटक के पास युवक को दबोच लिया। उसके पास से एक कट्टा बरामद हुआ जिसमें पुलिस ने कच्ची शराब के 96 पाउच बरामद किए।
पूछताछ में उसने अपना नाम राजेन्द्र कश्यप पुत्र सोहन लाल कश्यप निवासी राजपुरा वार्ड नं. 13 राजेन्द्र नगर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440