पुलिस ने पकड़ी कार से भारी मात्रा में शराब, तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के चलते बंद पड़ी शराब की दुकानों के कारण शराब तस्कर सक्रिय नजर आ रहे हैं। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इसी के चलते पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनपर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान कालाढूंगी रोड पशु चिकित्सालय के निकट स्थित देशी शराब की दुकान से एक वाहन में शराब की पेटियां लादी जा रही थी, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मौके पर मौजूद तीन लोग सकपका गये। पुलिस ने जब वाहन संख्या यूके 06एपी- 8853 की तलाशी ली तो उसे से 12 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्तों ने पुलिस को अपने नाम अर्जुन सिंह मेर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी आरके टैन्ट हाउस रोड मुखानी, विक्रम सिंह रावत पुत्र खीम सिंह रावत निवासी ग्राम कुंवरपुर गौलापार व हरेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी नवाबी रोड बताये। तीनों ने पुलिस को बताया कि वह शराब के ठेके में काम करते हैं। कोविड कर्फ्यू की वजह से ठेके बंद होने के चलते वह शराब की तस्करी में उतर आये। उक्त शराब को तीनों अपने-अपने क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। जबकि तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440