छात्रों को स्मैक बेचने वाले स्मैक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा 6.15 ग्राम स्मैक के साथ

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। रायवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 6.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान मे चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अवैध शराब, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों के, नशा लेने व बेचने वालो, विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।
गठित पुलिस टीम द्वारा रेलवे ब्रिजअंडरपास रायवाला में हरिद्वार की ओर से आने वाले व्यक्तियों, वाहनों की चौकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे एक व्यक्ति की चौकिंग/ तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर पाउडरनुमा पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सोनू पुत्र राजपाल निवासी वैदिक नगर तृतीय रायवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष बताया। पकडे गये व्यक्ति से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछा तो उसनें वताया कि उसके पास से बरामद पदार्थ स्मैक है। मौके पर ही पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से बरामद स्मैक का वजन किया गया तो उक्त बरामद स्मैक कुल 6.15 ग्राम है।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अवगत कराया गया कि यह स्मैक मैं राजा नाम के लड़के से जो शंकराचार्य चौक से पहले गंगा पुल के आस पास से खरीद कर लाया हूं। यह स्मैक मै थोड़ी-थोड़ी मात्रा में स्कूल कालेज के छात्रों ऊंचे दामों पर को बेचता हूं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440