हल्द्वानी में एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैै।

Ad Ad

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 22 सितंबर को मोहन सिंह पडियार, निवासी जलना नीलपहाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे विश्वास में लेकर उसके एटीएम से 9,500 रुपये निकाल कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -   ‘‘ऑपरेशन कालनेमि’’ के तहत नैनीताल पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

ठगी के शिकार व्यक्तियों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर एक टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश कुमार यादव और पुलिस टीम ने 1 अक्टूबर को तरण ताल के पास से आरोपियों कमरुद्दीन निवासी ग्राम डासना, जिला गाजियाबाद और प्रदीप कुमार निवासी कैलाशनगर, विजयनगर, गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और भोले-भाले लोगों की मदद करने के बहाने उन्हें एटीएम की जानकारी लेकर धोखा देते थे। वे ऐसे राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे, जो पहाड़ की ओर जाने के लिए इंतजार कर रहे होते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 35,100 रुपये बरामद किए। पुलिस टीम में एसआई विजयपाल सिंह हीरानगर, हेड कांस्टेबल कमल पाण्डे, ललित नाथ, सीसीटीवी प्रभारी जितेन्द्र बुधलाकोटी मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440