पुलिस ने नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चरस व अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police took action against drugs and arrested two persons with hashish and illegal liquor.

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चरस व अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कायर्वाही करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध/क्षेत्राधिकारी भवाली के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। टीम ने परबड़ा जाने वाले सीसी मार्ग के पास जा रहे एक व्यक्ति की चैकिंग की तो उसके पास 227 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह निवासी परबड़ा बताया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मेडिकल जमानत पर छूटा तस्कर फिर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए नशीले इंजेक्शन

पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय कुमार, हेका0 अशोक कुमार, कानि0 बृजेश नयाल शामिल थे।

वहीं रविवार को थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी इसी दौरान ग्राम रतौड़ा स्थिति मेन रोड पर कुमाऊं भोजनालय के पास पुलिस ने खीम सिंह दरमाल पुत्र स्व0 प्रताप सिंह निवासी रौतोड़ा को अवैध बीयर, देशी व अंग्रेजी शराब के 73 पव्वो के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम उ.व.नि. हरिराम, का0 दीपक सिंह, होमगार्ड कपिल बुदौड़ी शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440