समाचार सच, मुक्तेश्वर। जनपद नैनीताल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस के हत्थे आए दिन नशे का कारोबार करने वाले चढ़ रहे हैं इसी अभियान के अन्तर्गत मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस ने 700 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया उसके खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थी इसी दौरान उन्हें धानाचुली बाजार से करीब 01 किलोमीटर धारी की ओर एक अभियुक्त की संदेहास्पद गतिविधियां देख उसे रोका और उससे नाम पूछने लगे जिसप उसने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र गणेश राम निवासी ग्राम गहना, थाना मुक्तेश्वर बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 700 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस टीम में कानि0 त्रिलोक गोस्वामी, विपिन शर्मा मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440