एटीएम मशीन काट रहे दो बदमाशों को पुलिस ने लिया हिरासत में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस ने एटीएम मशीन काट रहे दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में बीती रात पुलिस गश्त पर थी। पुलिस टीम जब टेड़ी पुलिया के पास पहुंची तो वहां स्थित अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम में दो संदिग्ध युवक नजर आए। शक होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन युवकों द्वारा एटीएम काटने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया तथा उनके पास से लोहा काटने का कटर व अन्य उपकरण भी बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को अपना नाम अनिल कुमार पुत्र रमेश चन्द्र आर्या व धीरज आर्या पुत्र ओम प्रकाश आर्या निवासी बैड़ीखत्ता, दमुवाढूंगा बताया। बैंक प्रबंधक उमेश चन्द्र जोशी द्वारा सौंपी तहरीर पर पुलिस ने भादवि की धारा 380/457/511 के तहत मुकदमा दर्ज किया है दोनों के कब्जे से आलानकब के अलावा एटीएम काटने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल महेश मतोलिया, विरेंद्र नाथ, देवेंद्र सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440