12 घंटों में किया पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा, माल की बरामदगी के साथ चोर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। रामनगर पुलिस ने बीते 12 घंटें पूर्व ही हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोर को मय माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि मु0 अकील पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी गोसिया मस्जिद के पास गुलरघट्टी ने कोतवाली आकर तहरीर सौंप बताया कि बीती 26 नवम्बर की रात्रि अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 1,82000/- रुपये चोरी कर ले जाने के बात बताई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच उपनिरीक्षक जोगा सिंह को सौंपी।

इधर रामनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का तत्काल अनावरण करने व अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये सीओ बलजीत सिंह भाकुनी के सफल पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार सैनी के नेत्त्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र घटना स्थल के आस-पास लगे सी0सी0टी0वी कैमरों को खंगालना प्रारम्भ कर दिया साथ ही मुखबिर भी तैनात किए गए। इसके परिणामस्वरूप कामयाबी भी हाथ लगी उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अरमान पुत्र मेहर आलम निवासी गोसिया मस्जिद के पास गुलरघट्टी को गिरफ्तार किया। उसने चोरी की घटना को स्वीकारा पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किये गये 1,80,000 रुपये नगद बरामद किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही कर मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500/- रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है। टीम उ0नि0 जोगा सिंह ,कानि0 अनिल कुमार, कानि0 तालिब हुसैन , कानि0 राजाराम सिंह शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440