पुलिस ने तीन चोरियों को खुलासा, माल बरामदगी के साथ चोर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police disclosed three thefts, arrested the thief along with the recovery of goods

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में 48 घंटों में हुई तीन चोरियों का खुलासा कर चोर को मय माल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की है।

ज्ञात हो कि किशनराम पुत्र दयाराम निवासी सावल्दे पूर्वी द्वारा मंगलवार को पुलिस को तहरीर सौंप बताया कि उसके घर से लोहे के तार के बण्डल चोरी हो गये हैं। वहीं गिरीश चन्द्र पुत्र गोविन्द बल्लभ निवासी कोटद्वार रोड ने तहरीर सौंप बताया कि सोमवार की रात्रि को जसपुरिया लाईन स्थित उसके चाय के ठेले की चादर काटकर अज्ञात चोरों द्वारा गैस चुल्हा व दुकान का अन्य सामान चोरी कर लिया गया। इधर चोरी के तीसरे प्रकरण में दिनेश कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी के एस इलैक्ट्रनिक्स नई लाईन बैण्ड वाली गली ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात्रि को उसकी दुकान के काउन्टर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा इलैक्ट्रानिक्स का सामान चोरी कर ले गये। पुलिस ने ताबड़ तोड़ चोरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी थी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना स्तरीय तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तात्कालिक रूप अज्ञात चोरों की तलाश प्रारम्भ करते हुए घटना से संबंधित सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया साथ ही संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की गई। परिणाम स्वरूप एक के बाद लगातार हुई तीनो चोरी की घटनाओं का पुलिस ने 24-48 घंटों के अन्दर ही खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की पहली घटना में शामिल फैजान उर्फ काले पुत्र कमाल हुसैन निवासी सावल्दे पूर्वी रामनगर को लोहे के तार के बण्डल के साथ गिरफ्तार किया। चोरी के दूसरे प्रकरण में अभियुक्त इमरान पुत्र वकीम निवासी नागाबाबा रोड नियर नगरपालिका खोड को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के कब्जे से चोरी गैस चुल्हा व समस्त बर्तन बरामद किया तथा चोरी के तीसरे प्रकरण में दुकान से चोरी इलैक्ट्रानिक्स का समस्त सामान बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में एस.एस.आई. रामनगर अनीस अहमद, उ0नि0 रेनू, हे0कानि0 हेमन्त सिंह,
कानि0 बिजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440