
Police filed a case against the accused truck driver
समाचार सच, हल्द्वानी। सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों कुसुमखेड़ा रोड पर दुग्ध वाहन की टक्कर हो गयी थी जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के दामाद बरेली निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी जिसमें बताया कि उसके ससुर वीर सिंह बीती 19 मार्च को दूध के प्रोडेक्ट बेचने के लिए वाहन में सवार होकर हल्द्वानी आये थे। यहां कुसुमखेड़ा में ट्रक संख्या यूके15सीए-1245 के चालक ने अचानक सड़क पर ब्रेक लगा दिए। जिससे दूध का वाहन उससे टकरा गया। इस हादसे में उसके ससुर बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440