पुलिस ने कराई 50 नशेड़ियों की काउंसलिंग, परिजनों की सहमति से 01 को भिजवाया नशा मुक्ति केंद्र

खबर शेयर करें

Police got 50 addicts counselled, sent to 01 de-addiction center with the consent of family members

समाचार सच, हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे नैनीताल के आदेशों के क्रम में नशा मुक्त उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा करने वाले नवयुवको को चिन्हित कर परिजनों के सामने उनकी काउंसलिंग एवं उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है और इसी क्रम में आज जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा कुल 50 नशा करने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर उनके आवास स्थलों/नशे के अड्डों मैं जाकर उनके परिजनों के सामने काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही अत्यधिक नशा करने वाले 01 नशेड़ीयो को उनकी परिजनों की सहमति के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें -   तेज रफ्तार बाइक ने 12 वर्षीय छात्र को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

जिस क्रम में शनिवार को हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में सेंट्रल टीम द्वारा कुल 31 नशा करने वाले बालिक एवं नाबालिक नवयुवकों को चिन्हित कर कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में उनकी काउंसलिंग करने के साथ-साथ उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा ना करने की शपथ दिलवाई गई।

नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के दिशा निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र अंतर्गत नशा करने वाले 01 को चिन्हित किया गया जिसकी काउंसलिंग कराये जाने के पश्चात परिजनों की सहमति से नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया गया है।

प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के दिशा निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा आज कुल 06 नशेड़ियों को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग की गई तथा भविष्य में नशा ना करने की भी हिदायत दी गई।

रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी के कुशल नेतृत्व में मुखानी थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के नशा करने वाले 05 नवयुवकों का चिन्हीकरण किया गया परिजनों के सामने उनकी काउंसलिंग की गई तथा उन्हें नशीले मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्हें कानूनी कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

यह भी पढ़ें -   शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाते समय रखें इन बातों का ध्यान

वहीं 29 जनवरी को मुखानी लालडांट रोड के पास मिला लावारिस शव की शिनाख्त पूर्व में दिनांक 28-01-2023 अभियान के दौरान थाना मुखानी पुलिस के द्वारा थाने में कराई गई काउंसलिंग के दौरान रजिस्टर में अंकित नाम एवं पते, तथा खींची गई फोटो के फलस्वरुप मृतक कृष्ण चौधरी पुत्र संतनारायण चौधरी निवासी वघई रतनपुर थाना बैरिया जिला बेतिया बिहार हाल निवास लालडांट मुखानी उम्र 34 वर्ष की शिनाख्त की गई।

विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा स्वयं 07 नशा करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उनके परिजनों काउंसलिंग कराई गई नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440