समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने साइबर ठगों पर शिंकजा कसते हुए बैंक से उड़ाई गई जमा धनराशि को पीड़ित को वापस कराया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि उक्त धनराशि उन्होंने हज जाने के लिये बैंक जमा करायी थी।
पुलिस के अनुसार मौहम्मदी मस्जिद इन्द्रानगर निवासी नवी हुसैन पुत्र अली हुसैन ने 20 फरवरी को बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उनके द्वारा बताया कि 20 रूपये का रिचार्ज न होने पर उन्होंने हैल्प लाईन पर संपर्क साधा तो वह ठगों के झांसे में आ गये और ठगों ने पेटीएम के माध्यम से आनलाईन 90 हज़ार रूपया ट्रान्सफर करवा लिये। यह रकम नवी हुसैन ने हज के लिए जमा की थी।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसओ नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साईबर सैल की मदद ली। शिकायतकर्ता के आनलाईन ट्रान्सफर हुये 90 हज़ार रूपये की धनराशि को होल्ड कराया गया। ठगी गयी धनराशि पूर्ण कार्रवाई के उपरान्त शिकायतकर्ता के खाते मे वापस आयीहै। धनराशि खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा उच्च अधिकारियों व थाना बनभूलपुरा पुलिस के द्वारा त्वरित की गयी कार्यवाही की प्रशंसा की गयी है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई मनोज यादव, एचसीपी दीपक अरोरा, महिला कांस्टेबल पुष्पा मेहरा शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440