समाचार सच, हल्द्वानी। फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या करने वाले सेवानिवृत्त वन दारोगा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आप को बता दें कि पंचशील कालोनी फेस-2 पीलीकोठी निवासी 66 वर्षीय आनंद लाल शाह पुत्र भगवत लाल शाह छह साल पहले वन विभाग से बतौर दारोगा सेवानिवृत्त हुए थे। बुधवार की सुबह वह साइकिल लेकर घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। स्वजनों ने अपने स्तर से उनकी खोजबीन शुरू कर दी थी। ट्रांसपोर्टनगर चौकी इंचार्ज संजीत राठौर ने बताया कि दोपहर में उन्हें एक शख्स के पेड़ से लटकने की सूचना मिली। इस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीएनसी स्टोन क्रशर के पीछे जंगल में पेड़ पर लटके शख्स को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज के अनुसार मृतक की शिनाख्त जेब में मिले कागजात से हुई। उसने नाइलोन की रस्सी से फंदा लगाया था। पुलिस ने गुरूवार को शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440