पुलिसकर्मियों की मिलीभगत पर एक्शन मोड में आई पुलिस, आईजी ने किया बड़ा ऐलान – भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता और अपराधियों के साथ साठगांठ पर आईजी कुमाऊं ने सख्त रूख अपना रहा है। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने साफ किया है- मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस विभाग नशे का कारोबार, पुलिस की मिलीभगत और संगठित अपराध पर जीरो टॉलरेंस अपनाता हुआ एक्शन लेगा।

कुमाऊं परिक्षेत्र स्तर पर विशेष टीमें गठित किया गई हैं, जिसका मुख्य लक्ष्य नशे की तस्करी पर नकेल डालना, पुलिस की सांठगांठ पर लगाम लगाना, साथ ही जन सुरक्षा व्यवस्था को अधिक मजबूत करना होगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः 24 साल के युवक ने बाथरूम में गला रेतकर दी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

आईजी ने साफ किया है कि SOTF की कार्रवाई दौरान कोई पुलिसकर्मी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई तय है — फिर चाहें वही कोई भी क्यों न हों।

यह भी पढ़ें -   यमुनोत्री हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसाः दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर

कुमाऊं पुलिस ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 9411110057 भी किया है जारी कृ इस पर केवल अवैध नशे, पुलिस की मिलीभगत या संगठित जघन्‍य अपराध की सूचनाएँ ही दी जा सकेंगी। सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय।
आईजी ने चेतावनी दी -पुलिस या उनके साथ मिलीभगत रखने वालों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440