समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर आधा दर्जन भवन स्वामियों पर जुर्माना लगाया साथ ही चेतावनी दी कि अगर किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में बढ़ते अपराधों के साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस द्वारा क्षेत्र में किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
काठगोदाम थाने के एसओ प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नवाड़खेडा, रामलाल कालोनी, बागजाला, गौलापार आदि क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस ने गणेश सिंह बिष्ट पुत्र स्व. दीवान सिंह बिष्ट निवासी नवाड़खेडा, प्रेम राम पुत्र गंगा राम निवासी रामलाल कालोनी गौलापार, रिंकू पुत्र हरि प्रसाद निवासी बागजाला, मो. साहिल पुत्र अब्दुल हमीद निवासी रामलाल कालोनी, सुभाष चन्द्र पुत्र चन्दन निवासी नवाड़खेडा और रमा देवी पुत्र पूरन राम निवासी रामलाल कालोनी का 10-10 हजार रूपए का चालान काट दिया। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर किसी भी मकान स्वामी ने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक, एसआई भुवन सिंह राणा, फिरोज आलम, कमित जोशी, लता खत्री आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440