पुलिस ने खैरना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने खैरना क्षेत्र में चलाए चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले की तैयारियां पूरी, देशभर के SHG उत्पाद होंगे प्रदर्शित

आदेश के क्रम में थाना भवाली के खैरना क्षेत्र में प्रभारी चौकी खैरना दिलीप कुमार द्वारा कां0 प्रयाग जोशी के साथ शनिवार को वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान नैनीताल निवासी चालक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूटी वाहन संख्या यूके04एजे 4628 को चलाकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी बारात में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग करने पर चालक को शराब पीकर, बिना लाइसेंस वाहन चलाते हुए पाया। जिसे पुलिस द्वारा एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440