चुनाव में पैसा, शराब, ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए चलाये अभियान में पुलिस को मिल रही है सफलता

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। बीते 12 दिनों में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियानों के अन्तर्गत प्रदेशभर से डेढ़ करोड़ की ड्रग्स, 63 लाख से अधिक की शराब और 67 लाख की नकदी बरामद की है। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद 12 दिनों में पुलिस 401 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। करीब 63, लाख 66 हजार 346 की शराब बरामद कर चुकी है। 78 ड्रग्स तस्कर इन 12 दिनों में गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनके पास से पुलिस ने करीब एक करोड़ 53 लाख 38 हजार 210 की ड्रग्स बरामद कर चुकी है। वहीं पुलिस द्वारा 67 लाख 76 हजार 40 की नकदी (इंडियन व विदेशी करेंसी) भी जब्त की गई है। उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि चुनाव में शराब, पैसा और ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए पुलिस तत्पर है। राज्य की सीमाओं, चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसकी का परिणाम है कि पुलिस पिछले 12 दिनों में भारी मात्रा में शराब और ड्रग्स बरामद कर चुकी है। प्रदेशभर में चेकिंग के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440