तैराकी, हुडदंग तथा गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 14 लोगों को चालानी कार्यवाही कर किया दंडित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/भीमताल। जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत भीमताल पुलिस ने सातताल झील क्षेत्र में वर्जित तैराकी, हुड़दंग तथा गंदगी फैलाने वाले के विरूद्ध अभियान चलाया जिसके अन्तर्गत पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर हजारों रूपये का शुल्क वसूला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सार्वजनिक स्थानों एवं नदी नालों/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करे। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात जगदीश चन्द्र, सीओ भवाली नितिन लोहनी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सोमवार को सातताल झील क्षेत्र में ऑपरेशन मर्यादा चलाते हुए झील में तैराकी करने वाले हुंडदंगी तथा गंदगी फैलाने वाले 14 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम, कोटपा एक्ट एवम कूड़ा फैंकना प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत चालान कर संयोजन शुल्क 8250 रूपया वसूला गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440