पुलिस ने चलाया यहां सघन चेकिंग अभियान, 19 का किया चालान

खबर शेयर करें

Police launched intensive checking campaign here, challaned 19

समाचार सच, देहरादून। थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने देर रात्रि में थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर रात्रि मे पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के नेतृत्व में थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, एवं चौकी प्रभारी बाईपास द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सभी होटल, ढाबा, कैफे एवं दुकानदारों को अवगत कराया गया कि सभी लोग रात्रि 10.00 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर ले तथा किसी भी प्रतिष्ठान में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगे एवं रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले सभी लोगों से पूछताछ की गई तथा हिदायत दी गई कि भविष्य में देर रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमते ना मिले तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान एक कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी सीज की गई तथा लगभग 70 लड़कों से पूछताछ की गई, जिसमें से 15 लड़कों का पुलिस अधिनियम धारा 81 में चालान किया गया तथा 4 लड़कों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। थाना क्लेमेनटाउन पुलिस का कहना हैं की आगे भी इसी प्रकार चेकिंग अभियान जारी रहेगा तथा रात्रि में बिना वजह घूमने वाले कॉलेज के छात्रों के संबंध में संबंधित कॉलेज में भी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440