पुलिस ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान, 40 का चालान कर किया जुर्माना

खबर शेयर करें

Police launched verification campaign of tenants, fined 40 challans

समाचार सच, ऋषिकेश। ऋषिकेश पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने 319 सत्यापन कर किए और सत्यापन ना कराने वाले 40 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 40 चालान कर 400000 रुपये का जुर्माना किया।

अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आज प्रातः 5रू00 बजे से लक्कड़ घाट, चोपड़ा फार्म, बलजीत फार्म, खदरी, श्यामपुर मे किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया। उक्त अभियान मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में 06 उपनिरीक्षक, 06 हेड कांस्टेबल, 21 कांस्टेबल, 05 महिला कॉन्स्टेबल की अलग-अलग टीमें गठित की गई। अभियान से पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीमों के द्वारा किरायेदारों का मौके पर सत्यापन करते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। सत्यापन के दौरान कुल 319 सत्यापन किए गए और सत्यापन ना कराने वाले 40 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 40 चालान कर 400000 रुपये का जुर्माना किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440