पुलिस ने स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों के बचाव, यातायात नियमों एवं नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

खबर शेयर करें

Police made school children aware about prevention of cyber crimes, traffic rules and ill effects of drugs.

समाचार सच, हल्द्वानी/बेतालघाट। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा दिशा-निर्देशन में अवैध नशा, यातायात पालन एवं साइबर अपराधो के प्रति जनपद में जन- जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में जाकर अध्यनरत स्कूली छात्र-छात्राओं को नशीले मादक पदार्थों जैसे (स्मैक, अफीम, चरस, गांजा, डोडा, शराब, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू जैसे इत्यादि के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते हुए इन से दूर रहने की अपील की गई साथ ही बच्चो को साइबर अपराधों के प्रति जन- जागरूकता, यातायात नियमों के पालन के संबंध में भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाने पेट भी गुब्बारे की तरह फूल जाता है तो इन नुस्खों से गैस को भगाएं एक झटके मे

बच्चो को बताया गया कि नशा करने वाले एवम नशे का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों की गोपनीय सूचना जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7519051905 एवं 9719291929 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित अन्य सभी जानकारियां पुलिस द्वारा पूर्णतः गोपनीय रखने के साथ ही नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही भी की जाती है। बाल अपराधों की रोकथाम हेतु अध्यनरत स्कूली बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440