Police once again joined a family by counseling in the new year


समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट (Senior Superintendent of Police Pankaj Bhatt) द्वारा जनपद में महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है उनकी समय से जॉच कर उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में श्री पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के समक्ष एव श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नैनीताल, डॉ0 युवराज पन्त, मनोचिकित्सक/कउांसलर, श्रीमती प्रभा पन्त प्रो0 सदस्य एच्छिक ब्यूरो, राम सिंह बसेड़ा (अधिवक्ता) पूर्व अध्यक्ष बार एसोशियन हल्द्वानी, की उपस्थित में आज गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय हल्द्वानी में महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुवंर प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी के द्वारा ऐच्छिक ब्यूरो काउंसलिंग में कुल 12 प्रकरणों रखें गये। जिसमें 11 मामलें में दोनों पक्षों के द्वारा काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा दोनों पक्षों को बारी बारी से भली-भांति सुना गया। काउंसलिंग कराए जाने के पश्चात 02 मामलों का निस्तारण किया गया, 01 मामले में राजीनामा हुआ तथा 08 मामलों में आपसी सहमति से अग्रिम तिथि दी गई जिसकी पुनः ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्य द्वारा काउंसलिंग की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440