पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
लामाचौड़ चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान पीपल पड़ाव बैरियर के पास बाइक संचया यूके 06एएफ-5153 को रोक कर चैक किया गया तो उसमें से 55 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। इस पर बाइक सवार तस्कर सुरजीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी रायपुर थाना जिला ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरटीओ रोड चौकी पुलिस ने भी संगम विहार स्थित एक रेस्तरां में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोस रहे रेस्तरां संचालक को दबोच लिया। पकड़े गये तस्कर सूरज सिंह पुत्र स्व. देवेन्द्र सिंह निवासी संगम विहार फेस-2, छड़ायल के कब्जे से पुलिस को तीन पव्वे देशी व विदेशी शराब के बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये दोनों तस्करों को आबकारी अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440