समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने मानवता और तत्परता का परिचय देते हुए हल्द्वानी में रास्ता भटक गई एक नाबालिग बालिका को सकुशल तलाश कर उसके परिजनों से मिलाया। इस सराहनीय कार्य से परिवार में जहां राहत की सांस ली गई, वहीं परिजनों ने नैनीताल पुलिस का हृदय से आभार जताया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगंतुक मिस ज्योत्स्ना पांडे, निवासी अल्मोड़ा (हाल निवासी आवास विकास, हल्द्वानी), अपनी दो पड़ोसी महिलाओं के साथ हल्द्वानी कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बहन, जो कुछ दिन पूर्व गांव से हल्द्वानी आई थी, किसी कार्य से पास की दुकान पर गई और वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आसपास काफी तलाश करने के बाद भी जब बालिका का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस की शरण ली। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पुलिस ने तकनीकी सहायता व सर्विलांस टीम से संपर्क स्थापित कर सभी संभावित स्थानों व मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में यह स्पष्ट हुआ कि बालिका रास्ता भटककर दुर्गा सिटी से होते हुए गलियों के माध्यम से लालडांठ कुसुमखेड़ा की ओर जाती हुई दिखाई दी।
तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताए गए मार्गों पर सघन तलाशी अभियान चलाया और बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला। बालिका को कोतवाली लाकर औपचारिक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों की आंखों में आंसू और चेहरे पर राहत की मुस्कान थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440