बिहार से भीमताल घूमने आए पर्यटक का खोया हुआ एप्पल आईपेड को पुलिस ने बरामद कर किया सुपुर्द

खबर शेयर करें

Police recovered and handed over the lost Apple iPad of a tourist who came to visit Bhimtal from Bihar

समाचार सच, हल्द्वानी/भीमताल। बिहार से भीमताल घूमने आये पर्यटक का एप्पल आईपेड कीमत 30 हजार को पुलिस ने बरामद कर पर्यटक के हवाले किया। आईपेड पाकर पर्यटक ने पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा व आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें -   चीन सीमा में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक, परिजनों में मचा कोहराम

विगत 22 फरवरी को प्रिंस अभिनव पुत्र कृत्यानंद निवासी बिहार जो भीमताल घूमने आए थे 24 फरवरी को भीमताल झील में बोटिंग के दौरान उनका एप्पल का आईपैड कहीं गुम हो गया था। आईपैड के गुम होने की सूचना पर्यटक प्रिंस अभिनव द्वारा थाना भीमताल पुलिस को दी गई थी। थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा द्वारा आईपैड को बरामद करने के लिए पुलिस की टीम का गठन किया। टीम से आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भली भांति चैक करने का निर्देश दिया। भीमताल पुलिस टीम के अथक प्रयास से सीसीटीवी कैमरों को बारिकी से चैक करने के पश्चात पर्यटक का एप्पल आईपैड को बरामद कर शुक्रवार को प्रिंस अभिनव को थाना भीमताल में बुलाकर एप्पल आईपैड उसके सुपुर्द किया। पर्यटक प्रिंस अभिनव द्वारा भीमताल पुलिस का आभार एवं प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम उ0नि0 भुवन चंद जोशी, कॉन्स्टे0 सुमित चौधरी, संजय सिंह नेगी, चंद्र सिंह बोहरा शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440