समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान ऑटो से अवैध देसी शराब बरामद कर ऑटो चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
मंगलपड़ाव चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त के दौरान चैकिंग कर रही थी तभी एक टैंपो चालक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा शक होने पर टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। जब टैंपो की तलाशी ली गई तो टैंपो से 65 पव्वे देसी शराब बरामद हुए। पूछताछ में ऑटो चला रहे युवक ने अपना नाम प्रियांशु केसरवानी पुत्र दिनेश केसरवानी निवासी धानमिल बरेली रोड बताया जबकि टैंपो की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शाकिर खान उर्फ पम्मी पुत्र साबिर खान निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी चौक बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440