पुलिस ने लापता किशोरी को युवक के साथ किया बरामद, आरोपी को भेजा जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। पहाड़गंज से क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने एक युवक के मकान से बरामद कर लिया है। परिजनों ने एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

Ad Ad

पुलिस के मुताबिक 30 मई को पहाड़गंज से एक किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। मामले में किशोरी की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामले की जांच महिला एसआई रजनी गोस्वामी कर रही। जांच में पता चला कि किशोरी को बजीरगंज रेहड़िया बंदायू निवासी युवक संजू सिंह बहला फुसलाकर भगा ले गया था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया जांच कर रही महिला दरोगा किशोरी और युवक की तलाश कर रही थी। बताया कि पुलिस ने झा कालेज के पास से किशोरी को संजू सिंह के साथ बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। उन्होंने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440