पुलिस ने रुपयों से भरा बैग स्वामी की तलाश कर लौटाया

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। गौरीकुण्ड में पुलिस को मिला रुपयों से भरा बैग काफी मशक्कत के बाद वास्तविक स्वामी को खोजकर लौटाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गौरीकुण्ड में अपनी ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी मनोज टम्टा को एक बैग साइड में रखा दिखा। उनको शुरुआत में लगा कि किसी यात्री का होगा और लेकर जायेगा। परन्तु काफी समय व्यतीत होने पर भी लोग आते गये और चलते बने, पर बैग जहाँ का तहाँ ही रहा। फिर काफी समय तक आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर भी बैग स्वामी का पता नहीं चल सका, जिसे उनके द्वारा बैग को चौकी गौरीकुण्ड पर लाकर तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर 25000 रुपये, कुछ कागजात व दवाईयां मौजूद मिली।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी-मां के साथ खटीमा में डाला वोट, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की

मुख्य आरक्षी मनोज टम्टा व आरक्षी अर्जुन सिंह द्वारा काफी प्रयासों के बाद बैग स्वामी विजय बुरांडे निवासी लातूर महाराष्ट्र को ढूंढकर जो कि चार धाम यात्रा पर श्री केदारनाथ आए थे तथा अपना बैग काफी सामान होने के कारण गौरीकुण्ड में ही भूल गए थे, को बैग तथा बैग में मिले 25000 रुपये व अन्य सामान सुपुर्द किया गया। अपना सामान सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का ष्ऑपरेशन मुस्कानष् लोगों की खोई हुई सामग्री वापस कराने में काफी सहायक सिद्ध हो रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440