पुलिस ने किया खुलासा, घर में घुसकर जेवर चुराने वाले को मय सामान के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पुलिस ने घर में घुसकर जेवर चुराने वाले का मय माल के गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि 1 सितम्बर को थाना नेहरू कॉलोनी में वादी गजेंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह नेगी निवासी नेहरू कॉलोनी द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि दोपहर के समय उनके घर से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ज्वेलरी व मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या- 320/2022 धारा- 380 आईपीसी अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर लिया गया जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा घटना का सफल अनावरण करने के निर्देश के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी व प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
गठित टीम द्वारा घटना की सुरागरसी व पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई । उच्चाधिकारी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम द्वारा स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज एवं सुरागरसी पतारसी के आधार पर अभियुक्त परवेज को चोरी किए माल सहित गिरफ्तार किया गया स पुलिस ने बताया की मुकदमें मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम परवेज पुत्र नसीम लद्दाफ निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष बताया। अभियुक्त के पास से पीली धातु की चेन (एक), पीली धातु का टॉप्स (एक), पीली धातु की अंगूठी (दो) बरामद हुए। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, कांस्टेबल सोवन सिंह, कांस्टेबल कमलेश, कांस्टेबल सौरभ वालिया थाना रायपुर, कांस्टेबल दीप प्रकाश थाना रायपुर, कांस्टेबल किरन एसओजी, कांस्टेबल दीपक डिमरी एसओजी, कांस्टेबल आशीष राठी शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440