पुलिस ने 115 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार, भेजा जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/चोरगलिया। चोरगलिया थाना पुलिस ने 115 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु अभियान के तहत एसपी सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी लालकुंआ श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के दिशा निर्देशन में चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान सिंह मेहर के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी इसी दौरान टीम का दो युवक जिनके पास काला व आसमानी बैग था पुलिस ने जब उससे बैग में क्या है तो वह सकपका गये तलाशी लेने पर पुलिस को काले बैग से 114 पाउच 57 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई जो सुखदेव सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी धौराडाम जीरो बंदा थाना किच्छा के पास था।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मौसम की भविष्यवाणीः हल्की बारिश और कोहरा होने की संभावना

वहीं पुलिस ने दूसरे युवक से भी बैग में क्या रखा है पूछा तो वह वह भी कुछ नहीं बता पाया तलाशी लेने पर उसके बैग से भी 117 पाउच 58 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम रेशम सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी धौराडाम जीरो बंदा थाना किच्छा बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   महिला दारोगा घूसखोरी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ी गई, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

पुलिस टीम में कां0 वीरेंद्र राणा, बसन्त भट्ट, चन्दन सिंह राणा, होमगार्ड दिनेश सिंह बिष्ट शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440