स्कूलों से 100 मीटर की परिधि पर बीड़ी, सिगरेट बेचने वालों पर पुलिस करें कड़ी कार्यवाही: डा. जगदीश चन्द्र

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसपी क्राइम/ट्रैफिक डा. जगदीश चन्द्र ने ऑन लाइन बैठक के माध्यम से थाना-चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन किया जाए। वर्चुअल के माध्यम से उन्होनें समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देेश देते हुए कहा कि अतिक्रमण के चलते शहर की यातायात व्यवस्था आए दिन चरमरा जाती है। जिसके चलते शहर में जाम नजर आता है। ऐसे में यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न कर रहें अतिक्रमण को संबंधित थाना-चौकी प्रभारी स्वयं सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करेगें।

Ad Ad

यह भी निर्देश दिए कि नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर प्रतिबन्धित करने के लिये सीज की कार्यवाही की जाय। इस सम्बन्ध में में स्कूलों के प्रधानाचार्यों / प्रबन्धकों से बात करके दोपहिया वाहनों से स्कूल आने वाले नाबालिग बच्चों को पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित किया जाय और उनके परिजनों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि स्कूलों के खुलने व बन्द होते समय पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाय। साथ ही स्कूलों से 100 मीटर की परिधि पर बीड़ी सिगरेट बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। एसपी ने कहा कि वर्तमान में चलाये जा रहे अभियानों में वांछित / ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाय। एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत फाइनेशियल इन्वस्टिगेशन में अपराधियों की चल अचल सम्पनि वआर्थिक स्रोतो का पता लगाकर कार्यवाही की जाय। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि थाने पर वाहनों के निस्तारण हेतु मुख्य सचिव स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके निस्तारण में विशेष प्रगति लाना सुनिश्चत करें। न्यायालयों से निस्तारित एनडीपीएस अभियोगों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण के लिये रेंजस्तर पर समिति गठित की गयी है। ऐसे मालों के निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाय। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि आई रेड एप्प में सड़क दुर्घटनाओं की फीडिंग की कार्यवाही जनपद स्तर संतोषजनक नहीं है। निर्देश दिए कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटनाओं का विवरण शत-प्रतिशत आईरेड एप्प में फीड किया जाय। किसी भी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना घटित होने पर उसका विवरण आईरेड एप्प में अंकित करते हुये प्रारुपानुसार सूचनायें समय से प्रेषित की जानी हैं। मुख्यालय से प्राप्त प्रारूपों को व्हट्असप ग्रुप में भेजा गया है। सभी थाना प्रभारी तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना 90 दिवस के अन्दर पूर्ण करते हुये एमएसीटी रिपोर्ट प्रत्येक अभियोग में प्रेषित की जाय। उत्तराखण्ड नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत उन्मूलन की कार्यवाही के लिये स्कूलों गली मोहल्लोमें चौपाल लगाकर जनजागरुकता अभियान चलाया जाय ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440