होली पर्व को लेकर थाना काठगोदाम ने कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड, दी सख्त हिदायत

खबर शेयर करें

Police Station Kathgodam conducted parade of history sheeters regarding Holi festival, gave strict instructions

समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम। होली के पर्व के मद्देनजर काठगोदाम थाने में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों का परेड कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसी निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के द्वारा थाने में हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर परेड करायी गयी तथा उन्हें सख्त हिदायत की गई कि आगामी होली पर्व के दृष्टीगत किसी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पायी जाती है तो तत्काल सख्त कार्यवाही की जायेगी।
परेड करने वाले हिस्ट्रीशीटर गणेश सिंह बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह बिष्ट, हृदयेश कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र आर्या निवासी दमुवाढूगां, चन्द्रशेखर आर्या उर्फ स्व0 श्री आनन्द प्रसाद, संजय आर्या पुत्र रमेश चन्द्र आर्या, अफसर उर्फ मल्लू पुत्र हाजी मो0 तैयब निवासी वागजाला, महेश चन्द्र आर्या पुत्र लीलाराम आर्या निवासी हाईडिल गेट थाना काठगोदाम प्रमुख थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440