समाचार सच, हल्द्वानी। आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। पुलिस द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल रहा।
पुलिस ने मकान स्वामियों को किराएदारों का सत्यापन कराने की हिदायत दी है। साथ ही चेताया है कि अगर बिना सत्यापन के किराएदारों को रखा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार की तड़के एसपी सिटी हरवंश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। सुबह-सुबह चार बजे चलाए गए सत्यापन अभियान से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान पुलिस ने 31 मकान मालिकों के चालान काटे जिसमें 5 भवन स्वामियों के 5 – 5 हजार रूपये के वहीं 26 भवन स्वामियों के विरूद्ध 10-10 हजार की चालानी कार्रवाई करते हुए न्यायालय को भेज दी गयी है। वहीं 98 संदिग्ध व्यक्तियों जो कि उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बहेड़ी, बिहार राज्य के जिला बेतिया, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण के निवासरत थे सभी को थाने में लाकर भौतिक सत्यापन करते हुए बिना सत्यापन निवास करने वाले किरायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 16750 रूपये का अर्थदंड जमा कराया। सत्यापन अभियान सफदर का बगीचा, लाइन नंबर 17, लाइन नंबर 12, नई बस्ती, गफूर बस्ती, बरेली रोड, आंवला चौकी गेट आदि क्षेत्रों में चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान एसपी सिटी हरवंश सिंह के अलावा सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी प्रमोद पाठक, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा समेत तमाम एक प्लाटून पीएसी व पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440