

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी क्षेत्र में चोरी, लूट, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटना की सूचना पर अब तत्काल मौके पर चीता बाइक टीम पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेगी। मंगलवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस बहुद्देशीय भवन से जिले को मिली 15 चीता बाइकों को हरी झंडी दिखाकर संबंधित थानों के लिए रवाना किया।





एसएसपी नेे कहा कि यह अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएंगी। जिले में काफी संख्या में चीता बाइकें खराब हो गई थी। जिससे पुलिस कर्मियों को गश्त करने में परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया। इस पर मुख्यालय से जिले को 15 चीता बाइकें उपलब्ध कराई गई हैं। इन बाइकों को एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस बहुद्देशीय भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएसपी ने बताया कि इन बाइकों में से दो हल्द्वानी कोतवाली, मुखानी, बनभूलपुरा व रामनगर के लिए दो-दो व भीमताल, लालकुआं, काठगोदाम, मुक्तेश्वर, कालाढूंगी व बेतालघाट थाने को एक-एक चीता बाइक उपलब्ध कराई गई है। एसएसपी ने कहा कि इन बाइकों के मिलने से पुलिस कर्मियों को गश्त करने में आसानी होगी। इससे अपराध में भी नियंत्रण होगा। साथ ही सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440