संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कर्मी ने की खुदकुशी, सरकारी आवास के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। यहां रायपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुलिस कर्मी ने खुदकशी कर ली हैं। उसका शव सरकारी आवास के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। कमरे में किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी सुरेश कंसवाल देहरादून में कंडोली स्थित सरकारी आवास में अपने पत्नी और 18 वर्षीय पुत्र के साथ रहते थे। वह वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में किसी अधिकारी के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। बीते सोमवार की रात को खाना खाने के बाद सुरेश बाहर के कमरे में सोने चल गए थे। मंगलवार की सुबह जब उनकी पत्नी की आंख खुली तो सुरेश को वहां पर देख दूसरे कमरे में देखने गयी तो उसके होश उड़ गये। उसने देखा कि उसके पति सुरेश फांसी पर लटके हुए हैं। चीख सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लटके शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि सुरेश के परिवार में कुछ पारिवारिक विवाद चल रहे थे, हालांकि खुदकुशी की असली वजह का पता नहीं चल सका। मृतक सिपाही सुरेश कंसवाल मूलरूप से कर्णप्रयाग, चमोली के रहने वाले थे। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुरेश हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे, उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि सुरेश उनके बीच नहीं रहे। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। बहरहाल पुलिस ने सुरेश कंसवाल का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440