समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने तस्करों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर नशे के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार बीते दिनों गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों ने स्मैक तस्करी में हरप्रीत सिंह बिन्द्रा पुत्र मनमोहन सिंह निवासी गौजाजाली उत्तर व शराफत हुसैन पुत्र रिफाकत हुसैन निवासी किदवई नगर वार्ड नम्बर 15, बनभूलपुरा के नाम उजागर किए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट में वांछित कर दिया और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। इधर बीती रात पुलिस ने दोनों तस्करों को उनके घरों में दबिश देकर दबोच लिया। दोनों से पुलिस ने स्मैक के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई है। पकड़े गये आरोपियों को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440