चौकी के भीतर जुआ खेल रहे थे पुलिसकर्मी, चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आपको जानकारी होगी कि जुआरियों को पकड़ने का कार्य पुलिस का होता है। लेकिन जब पुलिसकर्मी ही जुए खेलने लगे तो आप स्वयं ही जानते है कि कानून व्यवस्था कैसी चल रही होगी। इसी प्रकार का एक मामला उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले की एक पुलिस चौकी का है, जहां चौकी प्रभारी और उसके साथी ड्यूटी छोड़कर जुआ खेल रहे थे। तभी एसपी सिटी हरबंस सिंह चौकी का निरीक्षण करने पहुंच गए। चौकी इंचार्ज और उनके साथी स्टाफ को एसपी सिटी ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया। एसएसपी पी.एन मीणा की जांच में भी मामला सही पाया गया। इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने पूरी लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार रात इसके निर्देश जारी किए गए। Policemen were gambling inside the post, all the policemen including the post incharge were present in line.

यह भी पढ़ें -   आस्था के प्रतीक हल्द्वानी का श्री कालू सिद्ध मंदिर का हुआ भूमि पूजन, शीघ्र होगा भव्य मन्दिर का निर्माण

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे। जब वह लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी करते नहीं दिखा। एसपी सिटी चौकी के अंदर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज, चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते पाए गए। अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। एसपी सिटी ने घटना के बारे में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को बताया। जिसके बाद एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -   रोजाना लौंग के पानी का सेवन करने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं आइए जानते हैं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440