समाचार सच, हल्द्वानी (धीरज भट्ट)। नई दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की ऐतिहासिक जीत से यह तो तय है कि आम आदमी पार्टी (आप) की इस ऐतिहासिक हैट्रिक से देश की राजनीति को नयी दिशा व दशा मिलेगी।
गौरतलब है कि आप ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार हैट्रिक कर देश की राजनीति दिशा बदल दी है। विशेषकर जब देश की सियासत में व्यक्तिवाद लगातार हावी होते जा रहा है, उस परिस्थितियों में भी जीत दिखा दिया है कि अकेला व्यक्ति ही दिशा बदलने के लिये काफी है।
अन्ना आंदोलन की उपज कह जाने वाले अरविन्द केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की स्थापना करके यह दर्शा दिया था कि सियासत में पर्दापर्ण करके ही समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने पहले विधानसभा चुनाव में धामाकेदार एन्ट्री की। दूसरे विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतकर विश्व रिकार्ड कायम किया। पिछले पांच वर्षों का रिकार्ड देखा जाये तो मुख्यमंत्री रहने के दौरान दिल्ली में तमाम प्रयोग किये। हॉलाकि इस दरमियान विवादों से भी उनका नाम जुड़ा रहा। इधर दिल्ली में उन्होंने धरातल में जो कार्य किये, इससे जनता उनकी मुरीद हो गयी। हॉलाकि उन पर सस्ती राजनीति व मुफ्त में बिजली-पानी देने का भी आरोप लगा।
जिस प्रकार देश की राजनीति में ध्रुवीकरण का दौर चल रहा है, उसमें केजरीवाल विपक्षी दलों के लिये सिंबल बन सकते है। देश में विपक्ष बंटा हुआ हैं, लेकिन केजरीवाल आने वाले दिनों में मजबूती से देश के सियासत में उबर सकते है। यह तो तय है कि इन विधानसभा चुनावों से देश सियासत की दशा व दिशा प्रभावित हुए बिना नहीं रहेगी।
जनता ने दिखाया आइना
हल्द्वानी। दिल्ली की जनता ने दिखा दिया है कि धरातल पर कार्य करना पड़ेगा, नहीं तो जनता गद्दी से भी उतारने में देर नहीं करती। उन्होंने लगातार तीन चुनाव में जीत दर्ज कर यह जता दिया है कि जनता का समर्थन उनको प्राप्त है। कुल मिलाकर जनता ने राजनीतिज्ञों को आइना दिखाने का कार्य किया है। इधर विधानसभा चुनाव परिणामों से अनेक राज्यों में सियासी पारा बढ़ने की संभावनायें व्यक्त की जा रही है। विशेष कर जहां सत्तारूढ़ पार्टियां लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। वहां नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट महसूस की जा सकती है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


