उत्तराखण्ड में फिर निकाय चुनाव लटकने की संभावना, जानिए- क्या है वजह…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया लटकने की संभावना फिर से उत्पन्न हो गई है। विधानसभा में नगर निगम संशोधन विधेयक को प्रवर समिति को भेजे जाने के फैसले से चुनाव की प्रक्रिया में देरी हो सकती है।

प्रवर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने और विधेयक के मंजूर होने के बाद ही चुनाव का रास्ता खुलेगा। उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल दिसंबर 2023 में समाप्त हो गया था, जिसके बाद से निकायों में प्रशासक तैनात हैं।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

जून में प्रशासकों का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ाया जा चुका है। वहीं, हाईकोर्ट ने सरकार पर जल्द चुनाव कराने का दबाव बनाया है। हाल ही में हुई सुनवाई में शहरी विकास विभाग ने 25 अक्तूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने का दावा किया था।

अब शुक्रवार को गैरसैंण में विधेयक को प्रवर समिति को भेजे जाने के फैसले के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रवर समिति की रिपोर्ट आने और विधानसभा से विधेयक पारित होने तक शहरी विकास विभाग निकाय चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कोई फैसला नहीं ले सकता। इस बीच, सरकार ने हाल ही में कैबिनेट बैठक में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने का निर्णय लिया है, लेकिन इसका जीओ जारी होना अभी बाकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440