कांग्रेस से प्रदीप टम्टा ने कराया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष बोले-पांचों सीट जीतेगी कांग्रेस

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण के तहत आज नामांकन का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया। नामांकन करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अपनी जीत का दावा किया। वहीं, प्रत्याशी टम्टा के नामांकन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत विधायक मनोज तिवारी और पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल मौजूद रहे।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के चौघानपाटा में जनसभा की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने यह बताया कि भाजपा सरकार की विवादास्पद नीतियों ने जनता को परेशान कर दिया है। बेरोजगारी चरम पर चली गई है और महंगाई भी लगातार बढ़ रही है। दूसरी तरफ अग्निपथ योजना से पूरे पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं का सेना में जाने का सपना टूट गया है। माहरा ने कहा कि इस योजना से फौज को कमजोर करने की साजिश की गई है। इसके खिलाफ लोग लामबंद हो रहे हैं। उनका कहना था कि लोगों का भरोसा अब कांग्रेस पर बढ़ गया है। सार्थक परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगे और प्रदेश की पांचों सीट कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में पूरी मेहनत करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -   कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसपी/सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि पूरे देश में बदलाव का समय है। इस सरकार में इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला आया है. जिसे देश के वित्त मंत्री के पति जो अर्थशास्त्री हैं, उन्होंने कहा है कि यह देश का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा लूट का घोटाला है। उन्होंने कहा कि इन दस सालों में न तो यहां के सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र की कोई सुध ली और न ही मोदी सरकार ने कोई सुध ली। इसलिए बदलाव को बड़ा समर्थन मिल रहा है। अग्निपथ योजना से यहां के युवाओं के रोजगार को खत्म कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

प्रदीप टम्टा ने आरोप लगाया कि यहां की बहनों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म एवं हत्या हो रही है। अंकिता भंडारी मामले की खबर सबको है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार को दो साल हो चुके हैं, लेकिन सरकारी पद खाली पड़े हैं. केंद्र में भी पद खाली पड़े हैं। अब यहां बदलाव होगा। युवा न्याय योजना, महिला न्याय, समाज में सबकी भागीदारी, श्रमिक न्याय योजना और युवाओं के भविष्य के लिए कांग्रेस कटिबद्ध है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440