हल्द्वानी महानगर के मेयर के प्रबल दावेदारों में शुमार हैं प्रमोद तोलिया

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में भाजपा में तमाम ऐसे नेता हैं जो अपने मेहनत और समर्पण के बल पर आज जाने पहचाने नेताओं में शुमार हो चले हैं। इन नेताओं ने एक आम कार्यकर्ता से लेकर अपनी राजनीतिक यात्रा का आगाज किया और आज वे हल्द्वानी और प्रदेश में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनमें प्रमोद तोलिया का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है। प्रमोद तोलिया की सियासी पारी की शुरूआत ग्राम प्रधान से शुरू हुई और वे बाद में वार्ड 38 के पार्षद रहे। साथ ही उनकी पत्नी बेला तोलिया नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।

प्रमोद तोलिया 2021 में कालाढूंगी विधानसभा सीट से भाजपा के दावेदारों में भी शुमार थे हालाकि यहां से भाजपा ने बंशीधर विधायक को टिकट दिया था। साथ ही सियासी जानकारों के अनुसार वे हल्द्वानी से मेयर के प्रबल दावेदारों में भी हैं। उनकी पत्नी बेला तोलिया नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार संभाल चुकी हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि प्रमोद तोलिया की अपनी मेहनत व लगन से पार्टी में सम्मानजनक स्थान बना लिया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

वे अपनी मजबूत सांगठनिक क्षमता के लिए जाने जाते रहे हैं। उनकी राजनीतिक चातुर्यता व कौशल का ही परिणाम है कि उनकी पत्नी जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर पहुंची। इधर वर्तमान में जब नगर निकाय के चुनावों की तैयारियां अन्तिम चरणों में हैं और ऐसी स्थिति में उनकी दावेदारी को हलके में नहीं लिया जा सकता है।

इधर प्रमोद तोलिया की गिनती हल्द्वानी के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं में होती आई है और उन्हें कोरोना काल में तमाम लोगों के लिए मद्द के हाथ बढ़ाये। हालाकि इससे पूर्व भी उन्होंने हल्द्वानी वे आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किये। इधर उनकी पत्नी बेला तोलिया के कार्यकाल के दौरान नैनीताल जिला पंचायत के द्वारा कई अहम कार्य किये गये, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा प्रबंधन आदि के मामले में सराहनीय कार्यों का अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें -   पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज, हल्द्वानी में पीएम को ज्ञापन सौंपा

तीन दशक का सियासी अनुभव रखते हैं तोलिया
हल्द्वानी।
प्रमोद तोलिया पिछले तीन दशकों से सियासत में सक्रिय हैं। यूपी के दौरान से लेकर वर्तमान दौर की अनेक राजनीतिक घटनाओं के वे साक्षी रह चुके हैं। इस दौरान हल्द्वानी की सियासत में भी तमाम उतार चढ़ाव देखने में आये। इस दौरान हल्द्वानी में कालाढूंगी विधानसभा सीट अस्तित्व र्में आइ और 2011 में हल्द्वानी नगर निगम बना। प्रमोद तोलिया ने इन घटनाओं के दौरान काफी कुछ सीखा और उन्हें भी सियासत का व्यापक अनुभव हुआ। आज इसी अनुभव के कारण वे हल्द्वानी में विधायक और मेयर के पद के प्रबल दावेदारों में माने जाते रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440