श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की तैयारियां शुरू, 8 नवंबर से प्रभात फेरियों की होगी शुरूआत, 15 को होगा अटूट लंगर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सिख गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा हल्द्वानी द्वारा आगामी 15 नवंबर को मनाए जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया जाएगा। यहां गुरुद्वारा साहिब के लंगर हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिख गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रबंधक समिति ने उक्त जानकारी देते हुए प्रकाश पर्व के लिए विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की गई। इस महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड, हल्द्वानी में किया जाएगा, जहां पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और समागम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की रूपरेखाः
6 नवंबरः गुरुद्वारा सिंह सभा में पिछले दो माह से चल रहे सहज पाठ की सम्पूर्णता की जाएगी।
8 नवंबरः प्रभात फेरियों की शुरुआत होगी। पहली प्रभात फेरी गुरुद्वारा सिंह सभा काठगोदाम जाएगी।
9 नवंबरः दूसरी प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा, नैनीताल रोड, हल्द्वानी जाएगी।
10 नवंबरः तीसरी प्रभात फेरी गुरुद्वारा चार साहिबजादे, कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी जाएगी।
11 नवंबरः चौथी प्रभात फेरी गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, राजेंद्र नगर, हल्द्वानी जाएगी।
12 नवंबरः पांचवी प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब जी, रामपुर रोड, हल्द्वानी जाएगी।
13 नवंबरः छठी प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, हल्द्वानी में होगी।
14 नवंबरः शाम 7 से 10 बजे तक महान गुरमत समागम का आयोजन गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा हल्द्वानी में किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अल्मोड़ा के साल्ट क्षेत्र में हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप अरदास की गई, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की गई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

15 नवंबर 2024 का कार्यक्रमः
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तकरू रामलीला मैदान में महान गुरमत समागम।
शाम 7 से 11 बजे तकरू रामलीला मैदान में ही गुरमत समागम का आयोजन।
इन समागमों में विशेष रूप से दरबार साहिब श्री अमृतसर से आए भाई शौकीन सिंह जी, भाई गुरुदेव सिंह जी वेरका, भाई गुरुप्रीत सिंह जी जंडियाला वाले, और भाई मोहन सिंह जी हजूरी रागी संगत को गुरुवाणी कीर्तन और कथा विचारों से आनंदित करेंगे। सभी समागमों में अटूट लंगर की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

वार्ता में मुख्य रूप से प्रमुख प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत सिंह कोहली, जसपाल सिंह कोहली, रणजीत सिंह आनंद, बलजीत सिंह चण्डोक, जगजीत सिंह आनंद, वीरेंद्र सिंह चढ्ढा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440