उत्तराखण्ड 2027 की तैयारी तेजः बीजेपी ने जारी की प्रदेश प्रवक्ताओं की नई टीम, खजानदास-विनोद चमोली जैसे दिग्गजों को मिली अहम जिम्मेदारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू! भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2027 के तहत प्रदेश में अपनी मीडिया टीम को मजबूत करने के लिए प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की है। पार्टी ने इस बार अनुभवी नेताओं के साथ युवा चेहरों को भी प्रवक्ता पैनल में शामिल कर संतुलित टीम पेश की है।

बीजेपी द्वारा घोषित सूची के मुताबिक, देहरादून महानगर से पांच प्रवक्ता बनाए गए हैं, जबकि देहरादून ग्रामीण, पिथौरागढ़, काशीपुर और नैनीताल से एक-एक नाम शामिल किया गया है।

देहरादून महानगर से विधायक खजानदास और विधायक विनोद चमोली को प्रदेश प्रवक्ता की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों ही नेता संगठन में मजबूत पकड़ और अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः ठेकेदार का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या-पुलिस जांच में जुटी

पिथौरागढ़ से मथुरा दत्त जोशी, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था, उन्हें भी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। जोशी अपने क्षेत्र में एक अनुभवी और तथ्यात्मक वक्ता के रूप में पहचाने जाते हैं।

इसके अलावा हनी पाठक, कुंवर जपेंद्र सिंह और कमलेश रमन (देहरादून महानगर), नवीन ठाकुर (देहरादून ग्रामीण), गुरविंदर सिंह (काशीपुर) और विकास भगत (नैनीताल) को भी पार्टी ने टीम में शामिल किया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रवक्ताओं की सूची गहन मंथन और अनुभव के मूल्यांकन के बाद जारी की गई है। हमारी यह टीम प्रदेश के हर ज्वलंत मुद्दे पर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेगी। मीडिया और जनता के बीच बीजेपी की बात सटीक तरीके से पहुंचे, यही उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें -   फेस्टिव सीजन में आप पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत पा सकते हैं और अपने पेट को दुरुस्त रख सकते हैं

उन्होंने कहा कि खजानदास और विनोद चमोली जैसे वरिष्ठ विधायकों को इसलिए चुना गया है ताकि राज्य के बड़े राजनीतिक मसलों पर पार्टी का पक्ष ठोस तरीके से सामने रखा जा सके।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब संगठन और प्रचार दोनों स्तरों पर सक्रिय है। नई प्रवक्ता टीम का मकसद प्रदेश में राजनीतिक मुद्दों पर तेज़, सटीक और संगठित प्रतिक्रिया देना है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440