जालसाजी के आरोप में पकड़े गये नटवरलाल के बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नौकरी के नाम पर जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार नटवर लाल रितेश पाण्डे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में पुलिस प्रशासन जुट गया है। जालसाज की काल डिटेल निकालने के साथ ही उसके बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी की जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूरे मामले की विवेचना साइबर सेल प्रभारी उमेश मलिक को सौंपी गई है। बता दें कि कमलुवागांजा निवासी नवीन चंद्र जोशी ने जेल रोड चौराहा निवासी रितेश पाण्डे पुत्र मोहन चंद्र पाण्डे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने उससे लाखों रूपए ठग लिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उस समय धर दबोचा जब लामाचौड़ के पास फार्च्यूनर कार संख्या यूके07डीएम-4800 से आ रहा था। आरोपी के खिलाफ रामनगर, नैनीताल, रुद्रपुर और बाजपुर में भी लाखों रूपए की ठगी करने का मामला दर्ज है। जालसाज कई लोगों से 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार रूपए की ठगी कर चुका है। अब शातिर जालसाज को सख्त से सख्त सजा दिलाने को पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही उसके काल डिटेल और बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी हो रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440