मां तुझे सलाम की प्रस्तुति ने मोहा मन

खबर शेयर करें

-देशभक्ति के तरानों ने समूह में भरा जोश

समाचार सच, हल्द्वानी। यश इवेंट के तत्वावधान में हर साल की तरह इस बार भी मां तुझे सलाम की रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं देशभक्ति के तरानों ने मौजूद जनसमूह में भी जोश भर दिया।
ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर यश इवेंट की तरफ से नवाबी रोड स्थित एक वेक्वेंट हाल में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार किया गया।
कार्यक्रम में गायक अतुल पंडित, कविता बेलवाल, प्रभाकर जोशी व अजीज खान ने देशभक्ति के तरानों से वहंा मौजूद दर्शकों के मन में देशभक्ति की लौ प्रज्जवलित कर दी। इस अवसर पर दिल दिया है को जां भी देंगे, मेरे देश की धरती सोना उगले, ये देश है वीर जवानों का, मेरा रंग दे बसंती चोला आदि देशभक्ति के गानों ने लोगों में भी जोश भर दिया। निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम पूर्व में रैली के माध्यम से आयोजित होता था लेकिन कोविड के चलते इस कार्यक्रम को कोविड गाइडलाइन के अनुसार यहां किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रजवलित कर की गयी। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश पाल, सुनील बमेठा, सौभाग्य भारद्वाज, हरीश पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो मामलों में 194 पाउच कच्ची शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440