पतंजलि विश्वविद्यालय में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू – “ज्ञान ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति”

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड की रजत जयंती उत्सव के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो चुका है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर यह दौरा विशेष महत्व रखता है।

शनिवार को राष्ट्रपति देहरादून एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रपति हरिद्वार के पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

राष्ट्रपति ने समारोह में छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और मेडल प्रदान किए तथा अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान ही राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है। शिक्षित युवा ही भारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं।

यह भी पढ़ें -   पत्रकार पर हमले का मामलाः नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अराजक बिल्डर अजीत चौहान और अनिल चौहान गिरफ्तार, स्टील रॉड बरामद

कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री धामी भी मौजूद रहे। इस मौके पर हरिद्वार पुलिस ने विशेष रूट प्लान लागू किया, ताकि यातायात सुचारू बना रहे।

राष्ट्रपति रविवार की रात देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन में विश्राम करेंगी। सोमवार को वह राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी और शाम को नैनीताल राजभवन में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें -   चुटकी भर नमक से दूर करें कई रोग! पाएं किसी भी तरह के बुखार, दर्द और नींद की समस्या से मुक्ति

तीसरे दिन यानी मंगलवार को राष्ट्रपति कैंचीधाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी और उसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।

इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। वहीं, 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आएंगे और गुनियाल गांव में बन रहे सैन्यधाम का लोकार्पण करेंगे, जहाँ वीर बलिदानियों की गाथाएं प्रदर्शित की जाएंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440