नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष होंगे वांटेड, जल्द पुलिस करेगी घर की कुर्की की कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वह दुष्कर्म के आरोप में फरार है और अब उसके घर के खिड़की-दरवाजे उखाड़ने यानी कुर्की की तैयारी की जा रही है। अगर वह जल्दी नहीं मिलता, तो उसे वांटेड घोषित किया जाएगा और उस पर इनाम भी रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में विद्युत यांत्रिक खंड लोनिवि के सहायक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार, हल्द्वानी विजिलेंस की कार्रवाई

बोरा के खिलाफ एक सितंबर को लालकुआं निवासी महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि उसने पीड़िता को नौकरी पर रखा और फिर नौकरी परमानेंट करने के नाम पर उसका शोषण किया। इसके अलावा, उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है।

हाल ही में, कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और अब कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मुकेश बोरा के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही संपत्ति की कुर्की की जाएगी। अगर बोरा की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440