राजनीतिक द्वेष के चलते अध्यक्ष पर किया मुकदमा दर्ज: विपिन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भवाली नगर अध्यक्ष के ऊपर मुकदमा राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज किया गया है। जिसकी प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल के पदाधिकारियों ने घोर निन्दा करी है।
आपात बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा गया कि भवाली नगर अध्यक्ष नरेश पाण्डे के ऊपर दर्ज मुकदमा बिना तहकीकात करें किस आधार पर मुकदमा कायम किया गया है, किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा फेसबुक में चेयरमैन के खिलाफ गलत पोस्ट डाली गई तो व्यापार मंडल अध्यक्ष पर किस आधार पर मुकदमा लगाया गया।जबकि ये जांच का विषय है यदि अतिशीघ्र नरेश पांडे पर लगाये गए मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता तो पूरे जिले में आंदोलन किया जाएगा।भवाली कोतवाल द्वारा बिना दूसरे पक्ष को सुने बिना एक तरफ़ा कार्यवाही का हम विरोध करते है।जब जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के द्वारा दूरभाष पर कोतवाली में तैनात एस आई मिश्रा से जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा आरोप का कोई साक्ष्य नहीं होना बताया गया,फिर किस आधार पर भवाली अध्यक्ष के ऊपर केस लगाया गया, ये पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है, यदि जल्द मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर निष्पक्ष जाँच की मांग की जाएगी।
भवाली चेयरमैन के द्वारा भवाली अध्यक्ष के उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की ईष्या के कारण अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रशासन पर दबाव बना कर व्यापार मंडल अध्यक्ष पर कार्यवाही करवाई गई है जबकि जिस कारण चेयरमैन द्वारा शिकायत दर्ज करी गयी है उसका नगर अध्यक्ष से कोई लेना देना नहीं है। प्रशासन द्वारा यदि निष्पक्ष जांच नहीं करी गई तो पूरे नैनीताल जिले में इसका विरोध किया जाएगा।
बैठक में महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, उपाध्यक्ष लाला जायसवाल, मुरली मनोहर मुलानी, धर्मेंद्र गुप्ता, रूपेंद्र नागर नवीन पांडे सन्नू, सुभाष कश्यप, नीरज गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय राजपूत, सूरज लाम्बा, शिव कपूर, मनोज गुप्ता, बसंत रावत आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440